श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला में कल दिनांक 21दिसंबर 2022 को एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया।
कॉलेज के संस्थापक श्री बाबू कलीराम राकेश जी की पुण्यतिथि के अवसर पर माननीय विधायक भगवान पुर श्री ममता राकेश कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही।
उन्होंने श्री बाबू कलीराम राकेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्री बाबू कलीराम राकेश जी के अवदान को रेखांकित किया. राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर को भी उनके सानिध्य प्राप्त हुआ।
इस शिविर में छात्र–छात्राओं को माय भारत पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई और ई –साक्षरता को लेकर स्वयं–सेवकों को जागरूक किया गया।
इसके साथ-साथ महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को महाविद्यालय प्रांगण को स्वच्छ रखने एवं जल संसाधनों कि सुचिता को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।
एक दिवसीय शिविर की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राम अवतार सिंह ने की। इस कार्यक्रम में श्री अभिषेक राकेश भी उपस्थित रहे। इस एकदिवसीय शिविर में महाविद्यालय के छात्र अंकित कुमार, प्रदीप कुमार, गुरमीत सिंह, रमन त्यागी,,फरहा आदि ने प्रतिभागिता की।