January 30, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

बिजनौर में लव जिहाद का मामला- धर्म परिवर्तन करवा, निकाह कर दुबई भेजने की थी साजिश

बिजनौर: बिजनौर bijnor के चांदपुर में आरिफ अंसारी नामक युवक ने एक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म किया और धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने की साजिश रची। पासपोर्ट सत्यापन के दौरान मामला खुला, जिसके बाद पुलिस ने आरिफ को गिरफ्तार कर लिया।

चांदपुर कस्बे में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आरिफ अंसारी नामक युवक ने एक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाकर न केवल उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया, बल्कि उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर दुबई भेजने की साजिश भी रच डाली। समय रहते पासपोर्ट सत्यापन के दौरान इस साजिश का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हिंदू संगठनों ने चांदपुर थाने में प्रदर्शन कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार, आरिफ अंसारी चांदपुर में गैस चूल्हा मरम्मत और बिक्री की दुकान चलाता है। तीन साल पहले उसने एक डीएलएड छात्रा से नजदीकियां बढ़ाईं और फिर दुष्कर्म करना शुरू कर दिया।

युवती के भाई की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि आरिफ ने बहन के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार उसका शोषण किया।

आरोपी ने युवती का फर्जी आधार कार्ड ‘जिया आरिफ’ नाम से बनवाया और उसे धोखे से मुस्लिम बनाकर निकाह करने की योजना बनाई। इसके बाद युवती को दुबई भेजने के प्रयास में पासपोर्ट बनवाया, लेकिन पुलिस सत्यापन में मामला उजागर हो गया।

पुलिस जांच में जब आरोपी आरिफ का मोबाइल खंगाला गया, तो अंदर मिली तस्वीरों ने सभी को चौंका दिया। उसके फोन से लगभग 750 से अधिक महिलाओं और लड़कियों की तस्वीरें बरामद हुईं, जिनमें कई तस्वीरें छिपकर ली गई थीं, जैसे सड़क पर चलती महिलाओं की।

 

तस्वीरों की यह भयावह संख्या पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इन तस्वीरों का क्या इस्तेमाल होने वाला था। कहीं यह कोई सुनियोजित ‘लव जिहाद’, अश्लील सामग्री निर्माण, या मानव तस्करी रैकेट तो नहीं? यह घटना बिजनौर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है।

एसपी के निर्देश पर आरोपी की कॉल डिटेल और बैंक खातों की जांच की जा रही है। एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि यदि संदिग्ध लेन-देन पाया गया, तो आर्थिक अपराध की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और योगी सरकार से मांग की है कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि कोई और बहन-बेटी ऐसे विधर्मियों के षड्यंत्र का शिकार न हो।

चांदपुर ‘लव जिहाद’ के इस मामले का संज्ञान मिलते ही, बिजनौर से श्रीमती शोभा शर्मा, विभोर कौशिक एडवोकेट (जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ बिजनौर), अभिषेक पाराशर (जिला संयोजक, हिन्दू जागरण मंच), मीनम शर्मा, मंगेश शर्मा, गीता शर्मा, और शशि शर्मा सहित कई प्रमुख सदस्य सुबह 10 बजे चांदपुर पहुंचे। उन्होंने लड़की के भाई से इस ‘लव जिहादी’ के विरुद्ध तहरीर दिलवाकर, अन्य ब्राह्मण और हिंदूवादी संगठनों के साथ मिलकर मुकदमा दर्ज कराया।

About The Author