बिजनौर: बिजनौर कलेक्ट्रेट परिसर में हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में उच्च शिक्षा समानता को बढ़ावा देने के लिए एक बिल पास को लेकर जिला अधिकारी बिजनौर को एक ज्ञापन दिया गया।
जिसमें कुंवर रसिक चौहान के आवाहन पर तमाम संगठन और स्वर्ण समाज के लोग एकत्रित हुए, जिसमें विभोर कौशिक एडवोकेट जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ बिजनौर,तुषार शर्मा नगर अध्यक्ष राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ बिजनौर एवं सभी ने अपनी बात रखी कि समाज में जातिगत जहर फैल रहा है और समाज का माहौल खराब हो रहा है।
भविष्य में भी सामाजिक माहौल खराब होने की आशंका है। स्वर्ण समाज इस बिल का पूर्णतः विरोध करता है और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए इस बिल को वापिस लेने की मांग करता है। साथ ही में आरक्षण को आर्थिक आधार पर ना करके जातिगत आधार पर किया जाए। सभी वर्गों में गरीबी रेखा से नीचे बहुत से परिवार आते है, जिसमें सामान्य वर्ग हो, पिछड़ा, अन्य पिछड़ा या अनुसूचित।
अगर सरकार ऐसे ही ऐसे कानूनों को लाकर सामाजिक माहौल खराब करने की कोशिश करेगी तो आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन सर्व समाज के साथ उत्तर प्रदेश के साथ साथ पूरे भारतवर्ष के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर किया जायेगा।
किसान मजदूर संगठन पश्चिम उत्तर प्रदेश महामंत्री कुंवर रसिक चौहान, शोभा शर्मा जी, स्वर्ण आर्मी जिला अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, क्षत्रिय सभा समिति बिजनौर अध्यक्ष श्री महेंद्र पाल सिंह, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष श्री शेखर लाडयान, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी(सत्य) जिला अध्यक्ष श्री लालित चौहान, वीर सेना युवा जिला अध्यक्ष श्री रजत राजपूत, राहुल चौहान, विशेष राजपूत, प्रियांशु चौहान, सिद्धार्थ भारद्वाज, चंचल राजपूत, रोहित भारद्वाज, पुखराज सिंह, , सिद्धार्थ भारद्वाज, मोहित कुमार, राजवीर सिंह, देवेंद्र सिंह आदि संगठनों के साथ सवर्ण समाज के लोगों ने ने रोष प्रकट कर कानून को वापिस लेने की मांग की।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन