January 20, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के राइट हैंड आप पार्टी में शामिल, क्या होगा बीजेपी को नुकसान

संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़, हरिद्वार:  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के  करीबी और भाजपा के नेता नरेश शर्मा आप पार्टी में शामिल हो गए.

आपको बताते चलें कि नरेश शर्मा जो कि मदन कौशिक के राइट हैंड भी कहलाते हैं उनके ममेरे भाई हैं .

नरेश शर्मा को आज देहरादून में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप पार्टी की सदस्यता दिलवाई, नरेश शर्मा के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है, चर्चा है कि नरेश शर्मा लंबे समय से हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से विधानसभा की तैयारी कर रहे थे और विधानसभा चुनाव से पहले उनका आप पार्टी ज्वाइन करने का सीधे-सीधे मतलब है कि वह हरिद्वार ग्रामीण सीट से विधायक एवं सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को सीधे-सीधे चुनाव में टक्कर दे सकते हैं,

वहीं बीजेपी मदन कौशिक के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है ऐसे में उनके भाई का बीजेपी को छोड़ आप पार्टी में शामिल होना कहीं बीजेपी को नुकसान तो नहीं पहुंचाएगा क्योंकि नरेश शर्मा को मदन कौशिक की सारी रणनीति अच्छी तरह मालूम होगी और कहीं यही बीजेपी के लिए नुकसान की बात ना साबित हो जाए।

About The Author