December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

बी.एस.एम. (पीजी) कॉलेज रूड़की की एसो० प्रो० डॉ. अर्चना डी. त्यागी ने अंग्रेज़ी भाषा को सरल एवं सशक्त बनाने हेतु छात्र -छात्राओं को किया प्रेरित

Img 20231110 112641
  • गुरु दिवस व्याख्यान माला की तीसरी श्रृंखला में बी. एस.एम. (पीजी) कॉलेज रूड़की की अंग्रेज़ी -एसो० प्रोफ़ेसर डॉ. अर्चना डी. त्यागी ने अंग्रेज़ी भाषा को सरल एवं सशक्त बनाने हेतु छात्र -छात्राओं को किया प्रेरित

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी २०२२)को सफलतापूर्वक संचालित करने वाला उत्तराखंड भारत देश का तीसरा सफ़ल राज्य बन चुका है । इसी विषय के मद्देनज़र पी. एन. जी .राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , रामनगर नैनीताल के प्राचार्य प्रोफ़ेसर एम. सी . पाण्डे द्वारा कैरियर काउंसिलिंग सैल के अंतर्गत अंग्रेज़ी विभाग द्वारा संयोजक सचिव डॉ . अजेय कुमार सक्सेना, सह संयोजक सचिव डॉ. प्रकाश सिंह बिष्ट , प्रोग्राम कन्वेनर डॉ. अनुराग श्रीवास्तव एवं को कन्वेनर डॉ. दीपक खाति के तत्वाधान में गुरु दिवस व्याख्यान माला संचालित की जा रही है ।

जिसमें पहली श्रृंखला में 35 व्याख्यान संपन्न हो चुके हैं । दूसरी श्रृंखला में भी अनेकानेक व्याख्यान पिछले दो सालों में अलग अलग विभागों द्वारा संपन्न कराए जा चुके हैं ।

ज्ञान विज्ञान को नए आयाम दिए जा रहे हैं । इस बार व्याख्यान माला की तीसरी माला में आज ९.११.२०२३ को अंग्रेज़ी विभाग द्वारा डॉ. अर्चना डी. त्यागी , एसोसिएट प्रोफ़ेसर -अंग्रेज़ी , बी. एस. एम. (पी जी) कालेज , रुड़की का guest lecture “How to write and speak simple and powerful। English” आयोजित करवाया गया ।

डॉ. त्यागी ने अंग्रेज़ी भाषा को सरल एवं शक्तिशाली बनाने के अनेकानेक तरीक़े छात्र छात्राओं को समझाए । उन्होंने कहा कि अंग्रेज़ी आज हमारी भारतीय भाषा बन चुकी है न कि एक विदेशी भाषा। हमें ईमानदारीपूर्वक इसका सरल प्रयोग करना चाहिये क्योंकि अंग्रेज़ी एक अन्तर्राष्ट्रीय भाषा का रूप ले चुकी है ।

डॉ. त्यागी ने छात्राओं को active वॉइस और direct स्पीच का प्रयोग करने की सलाह दी ताकि छोटे छोटे वाक्यों से भाषा को सशक्त बनाया जा सके ।

आज की गुरु दिवस व्याख्यान शृंखला की इस तीसरी श्रृंखला में १०० के लगभग श्रोतागण उपस्थित रहे जिनमें राजकीय महाविद्यालय एवं वित्तपोषित महाविद्यालयों के छात्र एवं छात्रायें, प्रोफेसर सतेन्द्र कुमार , अंग्रेज़ी विभाग राजकीय मॉडल कॉलेज मीठी बेरी ,हरिद्वार से , रामनगर नैनिताल एवं रुड़की से 90 से अधिक छात्र -छात्राएँ एवं अन्य कई राजकीय ,वित्तपोषित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के छात्र,छात्रायें व प्रोफ़ेसरगण उपस्थित रहे ।

About The Author