December 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ब्लड कंपोनेंट लेकर एम्स ऋषिकेश से चला ड्रोन हुआ क्रेश

उत्तराखंड: आज एम्स ऋषिकेश से ब्लड कंपोनेंट लेकर कोटद्वार बेस अस्पताल के लिए निकला ड्रोन कलालघाटी के निकट पेड़ से टकराकर क्रेश हो गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को दोपहर ढ़ाई बजे कलालघाटी क्षेत्र की एक फैक्ट्री के निकट लगभग 5 फीट लंबा ड्रोन यूकेलिप्टस के पेड़ से टकराया और नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया।

कोटद्वार बेस अस्पताल से ड्रोन को ऑपरेट करने वाले ड्रोन पायलट सनेह मौके पर पहुंचे। पायलट सनेट ने बताया कि ऋषिकेश एम्स अस्पताल से ब्लड कंपोनेंट ड्रोन के माध्यम से कोटद्वार बेस अस्पताल भेजा गया था, जो लगभग 400 फीट ऊंचाई पर उड़ता है। खराब मौसम और हवा के प्रभाव के चलते संभवत क्रेश हो गया है।

बता दें एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने आज  दोपहर 12:45 बजे ड्रोन कोएम्स परिसर से कोटद्वार के लिए रवाना किया था। ड्रोन में दो किलो वजन का ब्लड कंपोनेंट भेजा गया।

एम्स ऋषिकेश की ओर से सर्वप्रथम टिहरी के बोराड़ी में ड्रोन के जरिए कम समय के भीतर दवा पहुंचाने का प्रयोग किया गया था, जो सफल रहा। अगले चरण में यमकेश्वर क्षेत्र में ड्रोन से दवा भेजने का काम किया गया।

About The Author