हरिद्वार: 24 जुलाई 2025 श्री सनातन ज्ञान पीठ शिव मंदिर सेक्टर 1 समिति द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के अंतिम दिवस की कथा के दौरान परम पूज्य उमेश चंद्र शास्त्री जी महाराज जी ने सभी श्रोताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिव योग (पूजा, अर्चना ,वंदना) करने वाला व्यक्ति कभी भी अकाल मृत्यु को प्राप्त नहीं होता है भगवान शिव स्वयं मृत्युंजय विद्या के जनक हैं इसलिए वह अपने भक्तों को मृत्युजय मंत्र एवं जीवन से परिपूर्ण करते है।
शिव आराधना से व्यक्ति कभी भी समुंद्र रूपी संसार में कभी नहीं गिरता एवं पुनर्जीवन मरण से मुक्त हो जाता है महाराज श्री ने बताया कि आज पूरा विश्व दुनिया के जन्म एवं पालन के रहस्य को लेकर आश्चर्यचकित होकर खोज में लगा हुआ है किंतु समस्त सृष्टि का पालक,सर्जक एवं संहारक् शिव को ही स्वीकार करना चाहिए।
महाराज श्री द्वारा ज्योतिष यज्ञ एवं आरोग्य का सुंदर वर्णन किया गया जो शिव महापुराण में वर्णित हैअनेक प्रकार की जीवो की गति का वर्णन करते हुए महाराज श्री ने कहा यदि बुराई का फल बुराई है तो निश्चित ही भलाई का फल भलाई होगा जो जैसे कर्म करता है भगवान शिव उसको वैसा ही फल देते हैं अतः हमको चाहिए कि सदैव सत्य मार्ग पर चलते रहें एवं अच्छी नीति से जीवन यापन करते रहें ।
महाराज श्री ने भक्तों को कथा की मंगल कामना देते हुए सभी भक्तों एवं चराचर जगत के कल्याण की प्रार्थना की।सभी को आशीवच्रन देते हुए महाराज श्री ने सदधर्म एवं सदभावना युक्त कर्म करने की प्रेरणा दी। सभी श्रद्धालुओं ने महाराज श्री द्वारा दिए गए उपदेशों को पूर्णरूपेण पालन करने का संकल्प लिया।
महाराज जी ने कहा की आप सभी परिवार सहित शिव कथा को श्रद्धा के साथ सुनेंगे तो इस लोक में तो प्रसिद्धि होगी ही अपितु मरने के बाद भी वह देवलोक जा सकेगा।
अथार्त् मोक्ष को प्राप्त होगा।ओर ये केवल भगवान शंकर की कथा ही करा सकती है क्योंकि यह कथा लेखनी से नहीं अपितु शिव भगवान की वाणी से निकलकर धरा धाम पर आई है अतः शिव के बिना ज्ञान नहीं शिव के बिना गति नहीं शिव के बिना भक्ति नहीं तथा शिव के बिना मुक्ति भी नहीं हो सकती।
शिवमहापुराण की कथा सुनने के बाद जीवन में अन्य कुछ भी अभिलाषा नहीं रह जाती मनुष्य यदि अपना कल्याण चाहता है तो कलयुग में केवल भगवान शिव ही ऐसे देव हैं जिनकी पूजा करके शिव को प्राप्त किया जा सकता है।
अतः यदि जीवन में भगवान की कथा होगी तो जीवन की सारी व्यथा मिट जाएगी अंत में सभी ने शिव महा पुराण ग्रंथ की पूजा की और व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया
और अंत में समिति के सचिव श्री ब्रिजेश कुमार शर्मा जी ने सभी पत्रकार, न्यूज़ चैनल्स का बहुत-बहुत धन्यवाद किया।
कथा व्यास जी ने बताया कि कल हवन के साथ कथा विश्राम लेगी। कथा मे मंदिर सचिव ब्रिजेश शर्मा और कथा के मुख्य यजमान प्रभात गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी रेनू गुप्ता, जय प्रकाश,राकेश मालवीय, दिलीप गुप्ता,तेज प्रकाश,अनिल चौहान, सुनील चौहान,मानदाता, मोहित तिवारी,हरिनारायण त्रिपाठी,कुलदीप कुमार,अवधेशपाल, रामललित गुप्ता, आदित्य गहलोत,धर्मपाल,अंकित गुप्ता,दिनेश उपाध्याय,हरेंद्र मौर्य,होशियार,संजीवभारद्वाज,विष्णु समाधिया, मधुसूदन, रामकुमार,प्रशांत, अलका शर्मा,संतोष चौहान,पुष्पा गुप्ता, सरला शर्मा गौतम गौतम, अनपूर्णा,राजकिशोरी मिश्रा,सलोनी, दीपिका, भावना गहलोत,मिनाक्षी, कौशल्या,तनु चौहान,सुमन समधिया, नीतू गुप्ता,कुसुम गैरा,मनसा मिश्रा, सुनीता चौहान, पायल, रेनू, बबिता, कृष्णा चौधरी और अनेको श्रोता गण कथा मे सम्मलित रहे।
Shri sanatan gyan peet shiv mandir bhel sector 1