December 13, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

भजनलाल शर्मा सरकार राजस्थान के लिए गौरवशाली नवयुग साबित हो रही है–अरविन्द सिसोदिया

  • प्रतिपल राजस्थान की सेवा को समर्पित भजनलाल शर्मा सरकार के दो वर्ष अभिनंदनीय – अरविन्द सिसोदिया

कोटा, 12 दिसंबर। राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन न्यासी एवं भाजपा राजस्थान के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक अरविन्द सिसोदिया ने भाजपा सरकार के राजस्थान में दो वर्ष होने के अवसर पर कहा कि “मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बनी राज्य सरकार ने केवल दो वर्षों में जनसेवा को केंद्र में रखकर सुशासन और विकास की नई मिसाल कायम की है।

सरकार ने पारदर्शी एवं जनसमर्पित कार्यशैली से प्रशासन को अधिक संवेदनशील, जवाबदेह और परिणामोन्मुख बनाया है। विकास और उत्थान हेतु किए गए भगीरथ प्रयासों से वे राजस्थान को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं।

सिसोदिया ने भजनलाल शर्मा सरकार की जनसेवी प्रतिबद्धताओं की सराहना करते हुए कहा कि  पल-प्रतिपल जनसेवा को समर्पित भजनलाल शर्मा सरकार, राजस्थान में नया इतिहास लिख रही है। यह राजस्थान के मान, सम्मान और स्वाभिमान के साथ–साथ विकास के नवयुग का सशक्त निर्माण कर रही है।

सिसोदिया ने राजस्थान कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि “इससे पहले कांग्रेस की गहलोत सरकार अपने कुर्सी युद्ध और भयानक आंतरिक खींचतान में उलझी रही। उसे राजस्थान के दुःख-दर्द से कोई सरोकार नहीं था।

तत्कालीन मुख्यमंत्री गहलोत और उपमुख्यमंत्री पायलट की तनातनी के बीच भ्रष्टाचार का साम्राज्य फलता-फूलता रहा और सरकार नाम की कोई व्यवस्था नहीं थी। प्रशासन ठहराव में था और जनता स्वयं को पूरी तरह उपेक्षित महसूस कर रही थी। ऐसे में जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर लोकप्रिय भजनलाल शर्मा सरकार को राजस्थान की बागडोर सौंपी।

उन्होंने कहा कि ” भजनलाल शर्मा सरकार ने पहले ही दिन से कार्य प्रारंभ किया और लगातार दो वर्षों से बिना किसी विघ्न-बाधा, राजनीतिक संघर्ष या आंतरिक अस्थिरता के निरंतर जनसेवा में लगी हुई है।

सिसोदिया ने कहा कि “ राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की सरकार का पूर्ण सहयोग प्राप्त है। इसी सहयोग से राजस्थान की डबल इंजन सरकार निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है और राज्य के नव-उत्थान को गति प्रदान कर रही है।

सिसोदिया ने कहा कि ” भजनलाल शर्मा सरकार ने आमजन की जीवन-गुणवत्ता सुधारने के लिए नीतियों और योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाया है। सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों, युवाओं और महिलाओं के उत्थान पर सरकार की संवेदनशीलता स्पष्ट रूप से दिखती है। योजनाओं का लाभ हर पात्र नागरिक तक पहुँचे, इसके लिए सरकार ने पारदर्शी तंत्र और आधुनिक तकनीक का प्रभावी उपयोग किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि ” राज्य में निवेश, रोजगार व औद्योगिक विकास के नए अवसर निरंतर बढ़ रहे हैं। राज्य में सुरक्षा, स्थिरता और सुशासन के माहौल ने देश-विदेश के निवेशकों का विश्वास बढ़ाया है, जिससे राजस्थान विकास की तेज़ गति में शामिल हो चुका है।

उन्होंने कहा कि “जनता की संतुष्टि और उपलब्धियों के आधार पर यह सिद्ध होता है कि भजनलाल शर्मा सरकार ने अल्प समय में जनसेवा, विकास और सुशासन के ऐसे आयाम स्थापित किए हैं, जो राजस्थान को स्थिर, प्रगतिशील और विश्वासपूर्ण भविष्य की ओर ले जा रहे हैं। निश्चय ही भजनलाल शर्मा सरकार राजस्थान के लिए गौरवशाली नवयुग साबित हो रही है।

About The Author