भाजपा उत्तराखंड ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं, मंगलवार शाम भाजपा के नवनियुक्त लोकसभा चुनाव विस्तारकों जगमोहन रावत जी – लोकसभा विस्तारक टिहरी लोकसभा विपिन जी – विधानसभा विस्तारक धनौल्टी विधानसभान वीन जी – विधानसभा विस्तारक गंगोत्री विधानसभा प्रमोद जी – विधानसभा विस्तारक रायपुर विधानसभा
सभी नवनियुक्त विस्तारकों का MLA गेस्ट हाउस में देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी जी, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह जी, रूद्रप्रयाग विधायक शक्ति लाल शाह जी, पूर्व महासंघ महासचिव उदित मौर्य जी व लोकगायक विजय पंत जी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, व संगठन की आगामी रणनीति को लेकर चर्चा करी।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।