अनूप कुमार, हरिद्वार: भारत विकास परिषद् शाखा भेल हरिद्वार द्वारा “गुरु वंदन – छात्र अभिनंदन” एवं “भारत को जानो प्रश्न मंच” कार्यक्रमों का भव्य आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज, मायापुर, हरिद्वार के भव्य सभागार में बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
गुरुजनों के सम्मान और विद्यार्थियों के उत्साह एवं ऊर्जा से भरा यह कार्यक्रम बहुत ही प्रेरणादायक रहा। सभी प्रतिभागी छात्रों एवं सम्मानित शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मां भारती एवं विवेकानंद जी की मूर्तियों पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सरस्वती विद्या मंदिर के बालक बालिकाओं ने वंदे मातरम गीत की एवं सरस्वती वंदना की संगीतमय प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पांडे एवं विशिष्ट अतिथि प्रांतीय संगठन सचिव निखिल वर्मा जिनकी गरिमामई उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
शाखा के पूर्व अध्यक्ष एवं हरिद्वार जिला समन्वयक राज कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को निखिल वर्मा और ललित पांडे ने संबोधित किया।
प्रारंभ में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, शाखा के संरक्षक विजय सेठी, मार्गदर्शक आदर्श पाल सिंह तोमर, जिला समन्वयक राजकुमार शर्मा, अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, सचिव गजेंद्र रतूड़ी, कोषाध्यक्ष सुरेश जैनर, संजय संत, जसपाल खिललन, भागीरथ पाहवा आदि* द्वारा सभी उपस्थित शिक्षकों का एक स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मान किया गया। सम्मानित किए जाने वाले प्रतिभावान शिक्षकों में मुख्य रूप से सुनील कुमार कटारिया, उप प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार सिखोला, म्युनिसिपल इंटर कॉलेज ज्वालापुर से अजय सिंह, उप प्रधानाचार्य राकेश कुमार भट्ट संगीत शिक्षक नीरज काला, हिंदी शिक्षक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर से डॉक्टर लक्ष्मी देवी प्रधानाचार्य, सोनिया एवं साधना बहुखंडी सेवा सदन इंटर कॉलेज । इसके पश्चात उपरोक्त तीनों स्कूलों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया एवं उनका उत्साह वर्धन किया गया।
इस कार्यक्रम के पश्चात भारत को जानो प्रश्न मंच का आयोजन किया गया जिसका कुशलतापूर्वक संचालन परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री निखिल वर्मा द्वारा किया गया। तीनों स्कूलों की एक एक विजेता टीम को प्रांतीय प्रतियोगिता के लिए नामित किया गया और उनको बधाई शुभकामनाएं एवं उनका अभिनंदन किया गया।
पंचपुरी शाखा के संयोजक संपर्क विश्वास सक्सेना ने दोनों ही कार्यक्रमों का बड़ी कुशलता पूर्वक संचालन किया। बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों से आये छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और उक्त कार्यक्रम से सभी ने प्रेरणा प्राप्त की ।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय पौखाल में एनएसएस एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस आयोजित
राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में “नशा मुक्त भारत अभियान” पर जागरूकता रैली का आयोजन
महाविद्यालय अगरोड़ा में ‘ राष्ट्रीय एड्स दिवस’ के अवसर पर एनएसएस का, तृतीय एक दिवसीय शिविर आयोजित