मुनि की रेती: आशुतोष पहाड़ी व पहाड़वाद उत्तराखण्ड के नाम से संचालित एक फेसबुक पेज पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से जुड़ी कथित भ्रामक पोस्ट वायरल किए जाने के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को थाना मुनि की रेती पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उक्त पेज पर एक पोस्ट प्रसारित की गई, जिसमें मंत्री सुबोध उनियाल के नाम से लिखा गया कि “शराब का ठेका उजाड़ने से पहले मुनिकीरेती की पूरी आबादी को हटाना होगा तभी शराब का ठेका हटेगा”।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह बयान मंत्री द्वारा न तो दिया गया और न ही किसी भी मंच पर इस तरह का वक्तव्य आया है। इसके बावजूद पोस्ट के माध्यम से मंत्री की छवि धूमिल करने तथा आम जनता में भ्रम फैलाने का प्रयास किया गया, जो निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की गलत जानकारी फैला कर जनता को भड़काने की कोशिश की जा रही है। उक्त पोस्ट फर्जी है और इसे जानबूझकर अफवाह फैलाने के उद्देश्य से प्रसारित किया गया। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ