•  मतदान के प्रति जागरूक किए जाने हेतु बीबीए द्वारा किया गया कार्यशाला का आयोजन

एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के आदेशानुसार जिसमें राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने संबंधी निर्देश जारी किया गया.

जिसके अंतर्गत बीबीए विभाग के द्वारा मतदान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का नेतृत्व श्रीमती भावना गर्ग, विभाग प्रभारी बीबीए, द्वारा संपन्न किया गया।

कार्यशाला का संचालन श्रीमती रीना ठाकुर द्वारा संपन्न किया गया एवं कार्यशाला संबंधी व्यवस्थाएं कुमारी दीपा राणा द्वारा संपन्न की गई। कार्यशाला में लगभग 40 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को मतदान हेतु शपथ दिलाई गई एवं साथ ही विभाग प्रभारी द्वारा मतदान के प्रयोग, महत्व एवं योगदान पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

छात्र छात्राओं ने मतदान जागरूकता हेतु कविताएं, नृत्य नाटिका, एवं भाषण के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए, जिसमें उनके द्वारा अपने एवं अपने परिवार के द्वारा मतदान किए जाने हेतु जागरूक किया जाना एवं अपने निकटवर्ती जनसमूह को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया गया। छात्र-छात्राओं में शालिनी, अबीबा अंसारी, सिमरन पाल, सागर, उमंग आदि उपस्थित रहे।

About The Author