एनटीन्यूज़: मसूरी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। केंपटी फॉल का एकाएक जलस्तर बढ़ने से अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश होने के बाद कैंपटी फॉल का जलस्तर लगातार बढ़ जाता है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
केंपटी फॉल में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन और पुलिस द्वारा केंपटी फॉल को खाली करा लिया गया, वहीं सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया। वहीं कैम्पटी फाल में लोगों को अवाजाही पूर्णतः बंद कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार जल स्तर के बढ़ते समय केंपटी फॉल में कई लोग नहा रहे थे जिनको पुलिस और प्रशासन की सतर्कता से केंपटी फॉल से समय रहते हटा लिया गया नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
कैंपटी फॉल के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए फिलहाल कैंपटी फॉल को पूरी तरीके से खाली करा लिया गया है वहीं जब तक जलस्तर अपने नॉर्मल स्वरूप में नहीं आ जाता तब तक फाल में किसी को जाने नहीं दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि कैंपटी फॉल के मुख्य पॉइंट पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।



More Stories
श्री सिद्ध पीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला चाका क्वीली का 13 से19 जनवरी तक होगा आयोजित
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस आयोजित, एनएसएस स्वयंसेवियों को वितरित किए गए ‘बी’ प्रमाण पत्र
कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय की कैडेट्स का राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में चयन