संगीत दे, हे माँ! तू महादानी वरदान दे….
महात्मा गांधी राजकीय स्कूल वोकेशनल (अंग्रेज़ी माध्यम) कोटा में सरस्वती पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में उप- प्रधानाचार्य चन्द्राजी, अध्यापक प्रवीण विजय, संजय जी कुंजबिहारी, कंचन यादव आदि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया
इस अवसर पर बीएड द्वितीय वर्ष इंटर्न गायिका ब्रांड एम्बेसेडर आस्था सक्सेना ने अपनी मधुर आवाज में सरस्वती वंदना ” संगीत दे, हे माँ! तू महादानी वरदान दे..कि प्रस्तुति ….राग पूरिया कल्याण में दी।
इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने सरस्वती का पूजन वन्दन किया।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।