Thursday, October 16, 2025

समाचार

महादेव प्राइवेट आईटीआई फेरूपुर के दीक्षांत समारोह का आयोजन

आज दिनांक 24 Sep 2025 दिन बुधवार को महादेव प्राइवेट आईटीआई फेरूपुर के दीक्षांत समारोह में कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रधानाचार्य राकेश कुमार वर्मा ने पुष्पमाला एवं पटका पहनाकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जयपाल सिंह चौहान, उच्च शिक्षा उन्नयन समिति उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) एवं पूर्व जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।

डॉ जयपाल सिंह चौहान ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह आपके जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है आपने बड़ी मेहनत और लगन के साथ आई.टी.आई परीक्षा उत्तीर्ण कर जीवन के एक पड़ाव को पार कर दूसरे चरण में प्रवेश किया है आप इसी लगन और मेहनत के साथ अपना, समाज का तथा देश के विकास में सहयोग कर मानवीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में अपना सहयोग करने का आह्वान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य के साथ छात्र छात्राओं को आईटीआई सर्टिफिकेट वितरित किए।

इस अवसर पर महादेव प्राइवेट आईटीआई के प्रधानाचार्य राकेश कुमार वर्मा ने अपने जीवन के अनुभवों को छात्र/छात्रों के साथ साझा करते हुए उन्हें आगे बढ़ने तथा जीवन की कठिनाइयों से डटकर सामना करने को प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सच्चाई व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य
को पूर्ण करने का मन्त्र दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं आई.टी.आई सर्टिफिकेट वितरित किये। इस अवसर पर निवर्तमान जिला मंत्री मोहित वर्मा ने भारत सरकार की कौशल विकास योजना में आईटीआई द्वारा कुशल, दक्ष एवं स्किल्ड वर्कर्स को सज्जित कर
माननीय प्रधानमंत्री के स्किल इंडिया संकल्प में एक महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप अपना सहयोग देना एवं भारत मे औद्योगिक क्रांति लाते हुए उच्च गुणवत्ता वाले वर्कर को सृजित करने का कार्य आईटीआई द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर गौरव पाल, सचिन जोशी, रीना निश्चल, रजनी,अन्य स्टाफ एवं बहुधा अधिक संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author