हरिद्वार: महानगर कांग्रेस सेवादल हरिद्वारमहानगर कांग्रेस सेवादल हरिद्वार के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने मोनिक धवन मुख्य संगठक महानगर कांग्रेस सेवादल ने जिलाधिकारी को पत्र दिया।
पूरे देश में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह बनाया जाता है जिसे देखते हुए मोनिक धवन ने महानगर हरिद्वार में ट्रैफिक लाइट जो बंद पड़ी हैं। जैसे देवपुरा चौराहा शंकराचार्य चौराहा आर्य नगर चौराहा और नई ट्रैफिक लाइट को लगाने के लिए जैसे भगत सिंह चौराहा, चंद्राचार्य चौराहा ,प्रेम नगर आश्रम चौराहा ट्रैफिक लाइट लगानी चाहिए।
साथ में ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए जेबरा क्रॉसिंग कोई पूरे शहर में लगाने की जरूरत है।
अगर प्रशासन और शासन ऐसा काम करता है तो हरिद्वार के नागरिकों को सड़क दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी और उनकी जिंदगी आराम से चलने लगेगी हरिद्वार महानगर में आए दिन स्नान भीड़ होती है दृष्टि से भी देखते हुए जल्द ही ट्रैफिक लाइट और जेब्रा क्रॉसिंग के काम को अमल में लाना चाहिए।
इस अवसर पर मंजू रानी, एडवोकेट मनोहर भट्ट, विनोद अरोड़ा, पूजा अरोड़ा, अमन ,आकाश आदि मौजूद थे।