राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, नानकमत्ता के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने श्रमदान करके 9 नवम्बर 2023 को ‘राज्य स्थापना दिवस’ मनाया ।
इस शिविर में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण में सफाई अभियान चलाया और महाविद्यालय के कक्षा-कक्षों को भी स्वच्छ किया ।
पर्यावरण के संवर्धन हेतु स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं व प्राचार्य महोदय ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया । बौद्धिक सत्र के दौरान डाँ० कंचन जोशी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ भावना जोशी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ राज्य स्थापना के दिवस के विषय में स्वयसेवी छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया।
प्राचार्य महोदया ने स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए अनुशासित रह कर समाज में जागरूकता के लिये प्रेरित किया।


More Stories
हरिद्वार: यूसीसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
हरिद्वार: प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गजा: जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित,31 शिकायतें दर्ज