शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल मे आज दिनांक 22 फरवरी 2024 को आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के जन-जन प्रचार के लिए तथा भावी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदाता सूची मे नाम जोड़ने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार ने छात्र-छात्राओ से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घर तथा आसपास के लोगो को मतदाता सूची मे नाम जोड़वाने हेतु प्रेरित करे।
कार्यक्रम मे कैंपस एम्बेसेडर डॉ० भरत गिरी गोसाई ने बताया कि यदि अर्ह व्यक्ति का मतदाता सूची मे नाम नहीं है अथवा नाम गलत है तो वे बी०एल०ओ० के माध्यम से फार्म-6 प्राप्त कर अपना नाम मतदाता सूची मे सम्मिलित करा सकते हैं।
इसके साथ ही जो युवा 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है वे भी अपना नाम मतदाता सूची मे सम्मिलित कराकर आगामी लोकसभा निर्वाचन एवं आगे आने वाले सभी निर्वाचनों मे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है।
इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियो ने पोस्टर, बैनर और नारो द्वारा ग्रामीणों को जागरूकता संदेश देते हुए आमजनों को देश के लोकतांत्रिक विकास के लिए मतदान अवश्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० राकेश रतूड़ी द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे श्रीमती सुमन कार्यक्रम अधिकारी, रा०से०यो०, श्री अंकित रावत, श्री प्रताप सिंह राणा एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में समान नागरिक संहिता विषय पर निबंध एवं क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित
राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी किशनपुर गोलापार में एक दिवसीय शिविर आयोजित
राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में हुआ कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन