आज दिनांक 28 मार्च 2025 को शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में आयोजित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय दिनदेव भूमि उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर श्री मनीष भंडारी जी जो कि स्थानीय उद्यमिता के तौर पर अचार का स्वरोजगार कर रहे हैं व अच्छा लाभ अर्जन कर रहे हैं मनीष जी के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को अचार से संबंधित जानकारी और इस फील्ड में कैसे स्वरोजगार उत्पन्न किया जाए इस विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई
द्वितीय वक्ता डॉ कृष्ण पाल के द्वारा क्यूआर कोड से संबंधित टेक्निकल जानकारी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई गई व इससे सामान्य जीवन में उद्यमिता पर क्या प्रभाव पड़ता है के महत्व को बताया ।
तृतीय वक्ता के रूप में श्री रमेश चंद्र जी द्वारा वॉटर प्यूरीफायर से संबंधित जानकारियां एवं बिजनेस मॉडल को समझाया गया ।
समस्त कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ० जोगिंदर कुमार व डॉ० अमित कुमार सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार द्वारा सभी वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने फीडबैक व उद्यमिता से जुड़े स्टार्टअप के बारे में अपनी रुचि साझा की ।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे ।