राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा मे छात्र-संघ निर्वाचन 2022-23 के अंतर्गत आज दिनांक 24 दिसंबर 2022 को प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता मे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन महाविद्यालय के सभागार मे किया गया।
आयोजित समारोह मे प्राचार्य प्रो० अग्रवाल ने छात्र-संघ के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाकर छात्र हित एवं महाविद्यालय के विकास मे योगदान देने की अपील की। शपथ समारोह से पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ० अजय कुमार ने छात्र-संघ चुनाव के परिणामो की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय मे 75.25% मतदान हुआ। छात्र-संघ 2022-23 हेतु अध्यक्ष पद पर कु० शीतल 6 मतो से विजयी हुई, जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर कु० संजना रावत 12 मतो से विजयी रही।
महासचिव पद पर कु० गीता, सह-सचिव पद पर कु० संध्या खरोला एवं कोषाध्यक्ष पद पर कु० अंशिका निर्विरोध चुनी गयी।
कु० शिल्पी शाह, श्री अजय प्रसाद नौटियाल, कु० लक्की सेमवाल, कु० कोमल नेगी, कु० निकिता पुत्री श्री खांपा लाल तथा कु० निकिता पुत्री श्री अनिल कुमार महाविद्यालय द्वारा कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे नामित की गये। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी तथा निर्वाचन समिति कि सभी सदस्यो ने सभी प्राध्यापको, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को शांतिपूर्वक मतदान के लिए धन्यवाद दिया।निर्वाचन के इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ० अजय कुमार सिंह, डॉ० विजयराज उनियाल, डॉ आराधना बंधानी, डॉ० अमित कुमार सिंह, डॉ० कृतिका नेगी, डॉ० बिशन लाल, डॉ० नेपाल सिंह, डॉ० राकेश रतूड़ी, डॉ० बबीता बंटवाण, डॉ० छत्र सिंह कठायत, डॉ० अनुपम रावत तथा छात्र-संघ निर्वाचन समिति के सदस्य डॉ० प्रमोद रावत, डॉ० भरत गिरी गोसाई, श्री अंकित रावत एवं कर्मचारी वर्ग मे श्री मुकेश प्रसाद, श्री राकेश कुमार, श्री रोहित कुमार, श्री सुरेन्द्र रावत, श्री मिलन रावत, श्री प्रताप राणा तथा श्रीमती लक्ष्मी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।