December 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में कार्यक्रम के छठे दिन स्थानीय सफल उद्यमियों की केस स्ट्डीज बताकर उनके संघर्ष पर की चर्चा

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में आज दिनांक 29 मार्च 2025 को उद्यमिता विकास कार्यक्रम के षष्ठम दिवस का प्रारम्भ नोडल अधिकारी डॉ0विनय देवलाल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

तत्पश्चात कार्यक्रम के दौरान प्रथम सत्र में डॉ0 विनय देवलाल द्वारा स्थानीय सफल उद्यमियों की केस स्ट्डीज बताकर उनके संघर्ष, सफलता व विफलता के कारणों पर चर्चा की।

द्वितीय सत्र में ब्रांडिंग व पैकेजिंग के विषय में चर्चा करते हुए बताया कि ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उत्पाद ब्रांडिंग व पैकेजिंग में ब्रांड के लोगो, रंग, डिज़ाइन और संदेशों को शामिल करके ब्रांड के बारे में एक विशिष्ट और सकारात्मक पहचान बनाकर सफलता प्राप्त की जा सकती है।

कार्यक्रम के तृतीय व चतुर्थ सत्र के रिसोर्स पर्सन कोटद्वार सिडकुल के सफल उद्यमी श्री विवेक चौहान द्वारा स्वयं के अनुभव, चुनौतियां व सफलता के सफर को साझा किया गया तथा प्रतिभागियों से परिचर्चा कर प्रतिभागियों को कौशल विकास के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक सफल उद्यमी की सफलता के पीछे उनके पूर्व के अनुभवों का विशेष प्रभाव रहता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ उषा सिंह द्वारा किया गया इस अवसर पर श्री सतकुमार व आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

About The Author