आज राजकीय महाविद्यालय कमांद टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ. गौरी सेवक के दिशा निर्देशन में 2 अक्टूबर 2024 को गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती को महाविद्यालय में बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का प्रारंभ गांधीजी व लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्प अर्पित कर किया गया।
इसी के उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना का एकदिवसीय शिविर का आयोजन भी किया गया जिसके अंतर्गत स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और कामांद क्षेत्र में जन जागरूकता रेली भी निकाली ।
डॉक्टर राकेश मोहन असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास के द्वारा स्वयंसेवियो को गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से जुड़े हुई महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया गया। की किस प्रकार गांधीजी ने सत्य व अहिंसा का मार्ग अपना कर भारत को स्वतंत्र कराया। इसलिए आज भी गांधीवादी विचारधारा की प्रासंगिकता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर प्रवीन के द्वारा स्वयंसेवियो को गांधी जी की स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका से परिचित कराया गया की कैसे उनके द्वारा असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन भारत छोड़ो आंदोलन आदि चलाएं गए और इन आंदोलन द्वारा ही भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई ।
इस अवसर पर डॉ शेफाली शुक्ला,डॉ .राकेश मोहन, डॉ दीपक राणा, डॉ शीशपाल सिंह, श्री सोहन सिंह, श्रीमती पूजा रानी,श्रीमती प्रभादेवी, श्री दिनेश लाल, श्री संजय बधानी, कुलदीप एवं अंकित आदि उपस्थित रहे।