राजकीय महाविद्यालय कमादं टिहरी गढ़वाल के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम कैछू मे प्राचार्य महोदय के दिशा निर्देश में किया जा रहा है।
शिविर के द्वितीय दिवस का प्रारंभ स्वयंसेवियों के योगाभ्यास से किया गया। इसके पश्चात स्वयंसेविया के द्वारा शिविर स्थल पर श्रमदान किया गया, और ग्राम केंछू में जन जागरूकता रैली निकाली गई और ग्राम वासियों को बौद्धिक सत्र के लिए आमंत्रित किया गया।
इसके पश्चात प्रतिभोज के बौद्धिक सत्र का का प्रारंभ हुआ श्री दिग्विजय सिंह सजवान प्रबंधक इनक्यूबेशन रूलर बिजनेस के द्वारा व्याख्यान दिया गया जिसमें उनके द्वारा बतलाया गया कि ग्रामीण परिवेश में रोजगार के अवसर और अपना व्यवसाय शुरू सकते हैं जैसे नमक वाली, कैसे आज आज ऊंचाइयों को छू रहा है आदि
टी ब्रेक के बाद भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सामायिक मुद्दों पर चर्चा की गई इसके पश्चात रात्रि विश्राम किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम उक्त कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रवीन व सहयोगी प्राध्यापक डॉ शेफाली शुक्ला के द्वारा किया गया और बौद्धिक सत्र में डॉ राकेश मोहन नौटियाल और इसके अतिरिक्त श्री दिनेश लाल, संजय बढानी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।