राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में आज कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया।
जिसमे आज के मुख्य अतिथि श्री नवल किशोर गुप्ता, चौकी इंचार्ज पुलिस चौकी जाजल रहे। छात्र-छात्राओं को पुलिस के विभिन्न विभागो जैसे आईलयू, फोरनसिक, एसडीआरअफ, सिविल पुलिस, साइबर पुलिस, बीडीएस, वायरलेस विभाग आदि की जानकारी दी जंहा अपना कैरियर बना सकते हैं।
वर्तमान समय में पुलिस के क्या -क्या कार्य हैं विस्तार से बताया।इन्होने बताया लगभग दो हजार पुलिस नियुक्ति के लिए अधियाचन शासन को भेज दिया गया जल्दी ही नियुक्ति आ जायँगी जिसके लिए छात्र- छात्राओं को समय रहते शारीरिक एवं लिखित परीक्षा की तैयारी करनी होंगी।
शारीरिक दक्षता के लिए दौड़, लम्बी कूद, बोल थ्रो, एवं वजन पर अधिक फोकस करना होता हैं किंयोकि अधिकांश उम्मीदवार खासकर महिला उम्मीदवार चयन मापदंड से बाहर हो जाते हैं। लिखित परीक्षा में हिंदी, रिजनिंग, मेथ के स्लेबस को भी कवर करना होगा। महिलाओ पर हो रहे अत्याचार, साइबर ठगी, विडिओ बनाकर ब्लेकमेल करना आदि को रोकने के लिए पुलिस क्या सहायता कर सकती हैं विस्तार से बताया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाo अरुण कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति-भेट करते हुए समय -समय छात्रों को पुलिस सेवा में जाने के लिए मोटिवेट करने को कहा।
कैरियर काउंसलिंग के संयोजक डाoशनव्वर, डाo निरंजना शर्मा , डाo ईरा सिंह, डाo सीमा पाण्डेय,डाo अनुराधा, कार्यालय अधीक्षक आरo एसoबिष्ट , दीपक, पंकज, आशीष, कुo मनीषा एवं कुo काजल, कुo रितिका, कुo राखी, अमन भंडारी, कुo संजना, कुo इशिका, कुo अंशिका, कल्पना, स्वेता, अंकिता, उर्मिला, सिमरन कोठियाल, कुo ख़ुशी, कुo मानसि, सुभाष सिंह आदि छात्र-छात्राए उपस्थित रहे ।
मंच का संचालन कैरियर काउंसलिंग की सह- संयोजक डाo संगीता बिजलवान ने किया।


More Stories
करोड़ों ग्रामीण परिवारों के जीवन में आत्मनिर्भरता लाने का बड़ा प्रयास है “वीबी-जी रामजी” मिशन – अरविन्द सिसोदिया
राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में मकर संक्रांति के अवसर पर हुआ जागरुकता रैली का आयोजन
बीएचईएल शिव मंदिर सेक्टर1 में कथा के 10वें दिन राम जानकी कथा का बताया मूल सार