December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ ने “दीप मशरूम फार्मिंग” के साथ किया समझौता पत्र (एम0ओ0यू0) पर हस्ताक्षर

  • अकादमिक सहयोग के लिए समझौता पत्र पर किए गए हस्ताक्षर

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ ने श्रीकोट चिन्यालीसौड़ स्थित “दीप मशरूम फार्मिंग” के साथ समझौता पत्र (एम0ओ0यू0) पर हस्ताक्षर किए।

समझौता पत्र पर राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ,डॉ0अशोक कुमार अग्रवाल ,डॉ रजनी लस्याल, डॉ0 दिनेश चंद्र ,डॉ0 आलोक बिजल्वाण,एवं दीप मशरूम फार्मिंग के संस्थापक श्री दीपेंद्र सिंह कैंतुरा ने हस्ताक्षर किए।

समझौता पत्र का उद्देश्य दो संस्थानों के बीच प्रयोगात्मक अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

समझौते में छात्र एवं संकाय सदस्यों के लिए अनुसंधान कार्यक्रम और कार्यशाला शामिल हैं।

सहयोग संस्थानों को ज्ञान और संसाधनों को साझा करने में सक्षम करेगा। जिसमें दोंनो संस्थानों को लाभ होगा ।

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के प्राचार्य प्रो0प्रभात द्विवेदी ने कहा कि दीप मशरूम फार्मिंग द्वारा छात्र छात्राओं को मशरूम उत्पादन से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने में सहयोग करेगा।

मशरूम के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना या अपना व्यवसाय करने के संबंध में जानकारी देना साथ ही समय-समय पर आयोजित जागरूकता एवं प्रसार कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं के ज्ञान अर्जन एवं ग्रामीण क्षेत्र की व्यावहारिक समस्याओं हेतु भागीदारी सुनिश्चित कराने में सहयोग करेगा।

समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने से राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ एवं दीप मशरूम फार्मिंग श्री कोर्ट के बीच अनुसंधान गतिविधियों के एक नए युग की शुरुआत हुई है।

इस अवसर पर डॉ 0विक्रम पंवार,डॉ 0अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ0दिनेश चंद्र ,डॉक्टर रजनी लस्याल,डॉक्टर कृष्णा डबराल, डॉक्टर बिजल्वाण आदि उपस्थित रहे।

About The Author