राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ की छात्रा को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ विनीत कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के महिला वर्ग में 400 मीटर दौड़ तथा लंबी कूद में तक्षशिला चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

वहीं विजेता रही बीएससी तीसरे सेमेस्टर की छात्रा तक्षशिला चौहान को महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रभात द्विवेदी द्वारा सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने तक्षशिला के इस सराहनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा कहा कि यह पहला अवसर है जब चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय से छात्र-छात्रा विश्वविद्यालय स्तर पर खेलकूद हेतु चयनित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि खेलों से प्रत्येक छात्र-छात्राओं को जुड़ना चाहिए। खेल से ही बालक- बालिकाओं का सर्वांगीण विकास होता है वहीं भाई चारे की भावना भी बढ़ती है।

साथ ही कार्यक्रम में छात्र संघ कार्यकारिणी का गठन किया गया , जिसमें जतिन शाह, सुमन राणा, ज्योति, तक्षशिला,साक्षी भट्ट,रूपा को चुना गया।

इस अवसर पर कालेज के डॉ रजनी लस्याल, श्री वृजेश चौहान , श्रीमती कृष्णा डबराल, डॉ कुलदीप, श्री आलोक, डॉ कपिल सेमवाल, श्री दीपक धर्मशक्तु, डॉ मनोज बिष्ट, श्री खुशपाल, डॉ.अशोककुमार अग्रवाल , डॉ मोनिका असवाल, श्री रामचंद्र, , डॉ प्रमोद कुमार डॉ विनीत कुमार तथा महाविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी, आदि मौजूद रहे।