December 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय जखोली के डॉ० विकास शुक्ला ने छः दिवसीय फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम में किया प्रतिभाग

Img 20231211 122326

सशक्त युवा- सशक्त उत्तराखंड एवं मेरा कौशल-मेरी पहचान’ जैसे वाक्यों के सफल क्रियान्वयन हेतु उत्तराखंड राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत मेरा कौशल-मेरी पहचान जैसी अनेकों महती योजनाओं को सशक्त रूप से सफल बनाने के लिए “भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान” अहमदाबाद, गुजरात के तत्वावधान में 5 दिसम्बर से 10 दिसम्बर 2023, छः दिवसीय फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन हुआ ।

इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय जखोली (रुद्रप्रयाग) के राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० विकास शुक्ला द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस महती योजना के अन्तर्गत शिक्षित युवकों को स्वरोजगार एवं उद्यमिता कौशल संवर्धन तथा स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करना है । साथ ही स्टार्टअप आइडिया, समस्या का चुनाव, वैल्यू, फंडिंग, उद्यमिता शिक्षा, उत्तराखंड के उत्पाद, पर्यटन आदि में संभावनाओ के संदर्भ में तथा देवभूमि उद्यमिता योजना के प्रभावीकरण के विषय में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद में छ: दिवसीय प्रशिक्षण में अनेक विद्वानो ने अपने व्याख्यानो से सभी प्रतिभागियों को लाभान्वित किया।

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद, के निदेशक प्रो० सुनील शुक्ला, कार्यक्रम के समन्वयक डॉ० अमित द्विवेदी व संस्थान के डॉ० सुमित कुमार, डॉ० निमिता पांडे द्वारा उद्यमिता एवम् स्टार्टअप के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पक्षों तथा छात्रों में किस प्रकार उद्यमशीलता का विकास करेंगे, इस पर गंभीर चिंतन-मंथन करते हुए विस्तार से चर्चा की।

इस प्रशिक्षण में महाविद्यालय में अध्ययन छात्र-छात्रों को किस प्रकार उद्यमिता के प्रति संवेदनशील बनाना है, इसके लिए समय समय पर महाविद्यालयों में उद्यमिता केंद्रों की स्थापना की जाएगी और बूट कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों को उद्यमिता हेतु प्रेरित किया जाएगा।

डॉ० विकास शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड सरकार की महत्वपूर्ण और अति महत्वाकांक्षी योजना है , जिसके अंतर्गत उत्तराखंड सरकार की योजना है कि मार्च, 2024 तक भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद और इसके देहरादून केंद्र के तत्वावधान में उत्तराखंड के समस्त राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को उद्यमशील बनाने हेतु 40 बूट केम्प्स का आयोजन किया जायेगाजायेगा।

प्रत्येक बूट कैंप में 250 विद्यार्थियों के प्रशिक्षण की वृहद् योजना है. जिसके लिए महाविद्यालयों में उद्यमिता शोध केंद्रों की स्थापना होगी। इसके लिए महाविद्यालय में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

About The Author