दिनांक 20 मार्च 2024 दिन बुधवार को राजकीय महाविद्यालय जखोली रूद्रप्रयाग उत्तराखंड में मतदाता जागरूकता अभियान ( SVEEP ) के अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान करवाने हेतु छात्र-छात्राओं और जनमानस को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.(कु.) माधुरी जी की अध्यक्षता में एवं डॉ. विकास शुक्ला जी के निर्देशन में रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. (कु.) माधुरी जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक छात्र-छात्रा को मतदान अनिवार्य रूप से करना चाहिए जिससे हम राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सकें।

इस अवसर पर डॉ. विकास शुक्ला जी ने भी अपने विचार रखें उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि स्वस्थ समाज और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक रूप से करना चाहिए और सभी लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए ।

इस अवसर पर डॉ. विकास शुक्ला, डॉ. कविता अहलावत ,डॉ. दलीप सिंह और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

About The Author