एनटी न्यूज़, 21 अक्टूबर 2022:   वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर के B.Ed विभाग में दीपावली महोत्सव के उपलक्ष में अंतर स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत रंगोली व तोरण साज-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जीआर सेमवाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं में सर्वांगीण विकास करती हैं उन्होंने रंगोली व तोरण के माध्यम से छात्रों की सृजनात्मक अभिव्यक्ति की भूरी भूरी प्रशंसा की।

विभागाध्यक्ष डॉ रुचि बहुखंडी ने कहा कि छात्र अध्यापक अध्यापिका में सृजनात्मकता का होना अति आवश्यक है रचनात्मकता के माध्यम से व्यवहारिक जीवन को सरल व सुरुचिपूर्ण बनाया जा सकता है महाविद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिता पाठ्यक्रम की एकरसता को समाप्त कर छात्र-छात्राओं में नई ऊर्जा व स्फूर्ति का संचार करता है।

रंगोली प्रतियोगिता में गांधी सदन ने प्रथम स्थान विवेकानंद ने द्वितीय स्थान तथा अरविंदो सदन नेतृत्व स्थान प्राप्त किया तथा तोरण प्रतियोगिता में अरविंदो सदन ने प्रथम एक विवेकानंद व टैगोर सदन ने द्वितीय तथा गांधी सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्रिंसी , सुश्री कविता बडोला, विमल डबराल, आवेश कुमार, महक, हिमांशु, शिवानी ,रेनू ,जैस्मीन, दीपक, रिंकू दास, आदि मौजूद रहे ।