October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय थत्युड में सरदार पटेल जी की जयंती के अवसर पर हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Img 20231031 194958

राजकीय महाविद्यालय थत्युड में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर एकता दिवस मनाया गया जिसके अन्तर्गत एक दिवसीय संगोष्ठी व यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का सुभारंभ प्राचार्य महोदय डॉ0पंकज कुमार द्वारा सरस्वती देवी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संगोष्ठी में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 विरेन्द्र लिंगवाल ने सरदार जी का जीवन परिचय देते हुए राष्ट्र को संगठित करने के उनके महत्वपूर्ण सहयोग के विषय में बताया।

कार्यक्रम संयोजक व राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ0 संगीता कैंतुरा ने कार्यक्रम एकता दिवस क्यों मनाया जाता है इसके बारे मे जानकारी देते हुए यूनिटी दौड़ के अयोजन की जानकारी दी यूनिटी दौड़ में महाविध्याल्य के छात्र छात्राओ एवम शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

साथ ही प्रभारी महोदया ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को संबोधन कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई थत्युड के स्वयं सेवियों का चयन किया गया है, महाविद्यालय में सायं 5बजे प्रधानमंत्री संबोधन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया जिसमे स्वयं सेवी व शिशकगड उपस्थित रहे। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करने, मेरी माटी मेरा देश आभियान इत्यादि के विषय में देश को संबोधित किया।

कार्यक्रम में डॉ0 चंदा थपलियाल नौटियाल, डॉ0 सन्दीप कश्यप, डॉ0अखिल गुप्ता,डॉ0 बिट्टू सिंह,डॉ0 रवि चंद्र, डॉ0 नीलम प्रहरी,डॉ0 संगीता सिदोला,डॉ0 गुलनाज फातिमा,डॉ0 अंचला नौटियाल,, डॉ0 संगीता खड़वाल, डॉ0 उर्वशी पंवार,डॉ0 प्रियंका घिल्डियाल, डॉ0 जयश्री थपलियाल, राकेश पैन्यूली, ,महावीर, एवम महाविध्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author