राजकीय महाविद्यालय थत्युड में करियर काउंसलिंग सेल एवम खादी ग्रामोद्योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय जागरुकता कायक्रम का आयोजन प्राचार्य महोदय डॉ0 पंकज कुमार पांडे के किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती देवी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए करियर काउंसलिंग प्रभारी डॉ0 करूणा मिश्र जोशी ने अतिथि वक्ताओं का परिचय देते हुए उन्हें मंच पर आमंत्रित किया।
अतिथि वक्ता के रुप में खादी ग्रामोद्योग आयोग के श्री शरद मधुकर व श्री दीपक घिल्डियाल ने मधुमक्खी पालन एवम आयोग द्वारा संचालित अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमो के प्रशिक्षण के विषय मे जानकारी दी व वीडियो भी दिखाए गए।
कार्यक्रम में हिमोत्थान संस्था के कार्यकर्ता एवम ग्राम साटागढ़ के ग्रामीणों ने भी अपने विचार रखे। प्राचार्य महोदय ने अतिथि वक्ताओं एवम हिमोत्थान संस्था के सदस्यों एवम ग्राम निवासियों का धन्यवाद दिया एवम कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए करियर काउंसलिंग समिति को सुभकामनाये दी। कार्यक्रम के अंत में डॉ0 अखिल गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया ।
कार्यक्रम में प्रो0 विजेंद्र लिंगवाल , डॉ0 संदीप कश्यप,डॉ0 राजेश सिंह,डॉ0 रवि चंद्र,डॉ0 बिट्टू सिंह,डॉ0 संगीता कैंतुरा, डॉ0 नीलम प्रहरी,डॉ0 अंचला नौटियाल, डॉ0 संगीता सिदोला, डॉ0 शीला बिष्ट, डॉ0 संगीता खड़वाल, डॉ0 प्रियंका घिल्डियाल, तेग सिंह, महावीर, गोपाल एवम महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।