Friday, October 17, 2025

समाचार

महाविद्यालय थत्युर की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

नवल टाइम्स न्यूज़, 27 फरवरी 2023 : राजकीय महाविद्यालय थत्युर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत मोल धार में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संगीता कैंतूरा के निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत मोलधार के ग्राम प्रधान श्री कमल नौटियाल जी उपस्थित रहे पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने उपस्थित स्वयंसेवियों को एनएसएस का महत्व बताया ।

प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर संदीप कश्यप ने स्वयंसेवियों को एनएसएस का मुख्य उद्देश्य मैं नहीं किंतु आप( not me but you) का महत्व समझाया

कार्यक्रम अधिकारी डाॅ संगीता कैन्तुरा ने छात्रों के सामने शिविर की कार्य योजना, उदेश्य, शिविर में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे बताया

कार्यक्रम में डॉ बिट्टू सिंह, डॉ अखिल गुप्ता, डॉक्टर नीलांजना, डॉ रवि चंद्रा ,विवेक ,नवीन ,नवीन ,अमित उपासना, आरती, संतोषी, लक्ष्मी सहित महाविद्यालय के अन्य स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

About The Author