राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल में प्रभारी प्राचार्य डॉ0 विजेंद्र लिंगवाल के मार्गनिर्देशन में गृह विज्ञान की विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ0 संगीता सिदोला के द्वारा में गढ़भोज दिवस का आयोजन किया गया।

जिसमे छात्राओं के लिये पारम्परिक व्यजन प्रतियोगता का आयोजन किया गया।

छात्राओं ने विभिन्न पारम्परिक व्यंजन बनाये जिसमे गहत के पूरी , झंगोरे की खीर , गुलगुले , पकोड़े , रायता , मडुए की रोटी ,मीठी पूरी आदि व्यंजन बनाये गए।

छात्राओं ने पारम्परिक पोषक पहन कर पूरे महाविद्यालय परिवार को पारम्परिक व्यंजन परोसे गए। साथ ही गढ़वाली संस्कृति की संक्षिप्त झलक भी नृत्य के माध्यम से दिखाई गईं ।

सभी शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारीयों ने गृह विज्ञान विभाग का आभार प्रकट करते हुए सफ़ल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं ।

गढ़ भोज कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से डॉ0 राजेश सिंह,डॉ0 संदीप कश्यप , डॉ0 रवि चंद्र,डॉ0 चंदा, डॉ0नीलम,डॉ0 गुलनाज,डॉ0 अंचला, डॉ0 उर्वशी,डॉ0 करूणा, राकेश पैन्यूली एवम् छात्र छात्राओं में इशिका, शिक्षा, मंजिता दिया, शोनाली आदि उपस्थित रहे।