Thursday, October 16, 2025

समाचार

महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल मे छात्र संघ निर्वाचन के चलते आज 22 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल मे छात्र संघ निर्वाचन के चलते नामकन पत्र बिक्री के दौरान कुल 22 नामकन पत्र छात्रों के द्वारा खरीदे गए।

जिनमे अध्यक्ष हेतु 5 उपाध्यक्ष हेतु 3,सचिव 3,सहसचिव हेतु 04,कोषांअध्यक्ष पद हेतु 03 एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद हेतु 04 पदों हेतु नामांकन खरीदे गए।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ विजेंद्र लिंगवाल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ संदीप कश्यप, सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि चंद्रा और डॉ संगीता सिदोला, मीडिया प्रभारी डॉ नीलम, मुख्य शास्ता डॉ राजेश सिंह, डॉ संगीता कैंतुरा, डॉ बिट्टू आदि मौजुद रहे।

About The Author