Wednesday, September 17, 2025

समाचार

महाविद्यालय थत्यूड में हिंदी पखवाड़ा के अन्तर्गत हुआ कार्यक्रम आयोजित

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में दिनांक 13/09/2025 को कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य प्रो0 विजेन्द्र लिंगवाल के मार्गनिर्देशन में हिन्दी विभाग के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती देवी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ0 भारती नौटियाल ने हिंदी दिवस के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी, एवं सभी छात्र छात्राओं को हिंदी के प्रचार प्रसार हेतु आह्वाहन किया गया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 संदीप कश्यप ने कहा कि हिंदी भाषा को अंतराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने की आवश्यकता है।

प्रभारी प्राचार्य प्रो0 विजेंद लिंगवाल ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान में हिन्दी को उचित सम्मान की आवश्यकता है कार्यक्रम में भाषण एवं कविता पाठ प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें साक्षी,रेणुका, वंशिका, पायल, पूजा आदि ने प्रतिभाग किया। जिसमे पायल प्रथम वंशिका द्वितीय व रेणुका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के अन्त में हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ0 शीला बिष्ट ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हिंदी भाषा का विकास करने के लिए बोलियों का भी विकास करना होगा।

कार्यक्रम में डॉ0 संगीता केंतुरा ,डॉ0 राजेश सिंह , डॉ0 नीलम प्रहरी, डॉ0 गुलनाज फातिमा, और डॉ0 संगीता खड़वाल, डॉ0 रवि चंद्र डॉ0 उर्वशी पंवार, डॉ0 करुणा मिश्र जोशी, डॉ0 भारती नौटियाल, डॉ0 अखिल गुप्ता, , युद्धवीर, शूरवीर , महावीर, सुभाष, गोपाल, सतपाल रुक्मिणी निर्मला और तेग सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

About The Author