आज दिनाकं 21 सितंबर 2022 को राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल मे विश्व शांति दिवस के अवसर पर जलवायु परिवर्तन एवं सतत् विकास विषय पर एक दिवसीय बौधिक् गोष्ठी का आयोजन डाॅ संगीता खडवाल के निर्देशन मे किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डाॅ पंकज कुमार और पर्यावरण विद अरुण गौड़ ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मुख्य वक्ता के रूप मे बोलते हुए पर्यावरण विद अरुण गौड़ ने कहा कि विकास की अंधी दौड़ में पर्यावरण को निरंतर नुकसान पहुँचा रहे है जिसके परिणाम आने वाली पीढी को भुगतने होंगेl

उन्होंने युवाओं से पर्यावरण व संरक्षण पर आधारित रोजगार होम स्टै, बी कीपिंग, इको टूरिसम्, के विषय मे जानकारी प्रदान की और उन्हे अपनाने की सलाह दी।उन्होंने मनुष्य को सतत् विकास के लिए अपनी आवश्यकताओं को सीमित करने की सलाह दी ।

कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए प्राचार्य डाॅ पंकज कुमार ने छात्रों से सतत विकास को अपनाने की सलाह दी। डाॅ संदीप कश्यप ने आमंत्रित अतिथि और छात्रों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम मे उपासना, संतोषी, डाॅ संगीता कैन्तुरा,डाॅ राजेश सिंह डाॅ नीलम, डाॅ संगीता खड़वाल,डाॅ अखिल गुप्ता, डाॅ अंचला, डाॅ बिट्टु सिंह, डाॅ संगीता सिदोला, डाॅ निलांजन, डाॅ उर्वशी पवार डाॅ नीलम,डाॅ उमा , एवं छात्रों ने प्रतिभाग् किया