आज दिनांक 19.08.2023 को मतदाता जागरूक समिति एवं आई०क्यू0ए0सी0 के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में ‘लोकतन्त्र की भूमिका’ शीर्षक पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें महाविद्यालय के मतदाता जागरूकता समिति के नोडल अधिकारी डॉ० मो० इलियास द्वारा लोकतन्त्र तथा देश के विकास में मतदान की भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।

इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा लोकतान्त्रिक मर्यादा को बनाये रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने और अपने लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाये रखने के लिए शपथ ली गई।

About The Author