नवल टाइम्स न्यूज़, 17 मार्च, 2024 : आज ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का ग्रामसभा तुणगी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी प्राचार्य डॉ लीना पुंडीर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास एवं राष्ट्र निर्माण की भावनाएं प्रबल करता है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में मोबाइल जितना उपयोगी है उतना ही नुकसानदेह भी है। इसका उपयोग समझ और विकेक से करे तो हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ के लिए लाभकारी होगा।
मंच का संचालन करते हुए डॉ० सुबोध कंडारी द्वारा बताया गया कि जीवन एक संघर्ष हैं इसमें जो व्यक्ति परिस्थिति के अनुसार कार्य करेगा वो जीवन में सफल होगा।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश कुमार टम्टा ने बताया कि विशेष शिविर के सातों दिन स्वसेवियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों ,श्रमदान, मतदाता जागरूकता, नशामुक्त अभियान, योग, ध्यान आदि विषय पर प्रतिभाग किया।
सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी आर्यनदीप, शालिनी को चुना गया।
समापन समारोह के अवसर पर डॉ प्रियंका, श्री सूरज , नवीन , अरविंद, गौरव एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।