नरेन्द्रनगर: हरेला पर्व के उपलक्ष्य में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का आगाज यहाँ स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ मनोज फोंदनी के नेतृत्व मे पौधरोपण कार्यक्रम के साथ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रभारी प्राचार्य डॉ॰ मैठानी द्वारा महाविद्यालय परिसर मे पौधा रोपने के साथ किया।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये उन्होने उपस्थित स्टाफ और छात्रों को हरेला पर्व की शुभकमनाएं दी और कहा कि प्रकृति और उत्तराखण्ड संस्कृति से जुडा लोक पर्व हरेला वास्तव मे हरियाली, शांति और समृद्धि का प्रतीक है, जो हमें अपने पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश भी देता हैं।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ मनोज फोंदनी ने बताया कि इस वर्ष प्रकृति पर्व हरेला “हरेला का त्योहार मनाओं, धरती माँ का ऋण चुकाओ, एक पेड़ माँ के नाम लगाओ” थीम के साथ 16 जुलाई से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा हैं, जिसमे आंवला, जामुन, माल्टा नींबू, खुमानी आदि फल/फूल एवं छायादार पौधे जलवायु मुताबिक रोपित किए जा रहे हैं।

वही पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ संजय कुमार ने बताया कि “एक पेड़ माँ के नाम“ कार्यक्रम मे प्रत्येक व्यक्ति इस संकल्प के साथ पौधें रोपित करेगें कि भविष्य मे अपने द्वारा रोपित पौधों को संरक्षित रखने का सार्थक प्रयास करेगें।

इस मौके पर डॉ सुधा रानी, डॉ॰राजपाल रावत, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ विजय प्रकाश, डॉ नताशा, डॉ सोनी तिलरा, डॉ॰ विक्रम सिंह बर्तवाल, लक्ष्मी कैठेत, अजय, भूपेंद्र, गणेश चन्द्र पाण्डेय, रमेश पुंडीर, मनीष तथा सभी स्वंयसेवी छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें I

About The Author