आज दिनांक 27 सितंबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में छात्र संघ निर्वाचन 2025- 26 का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ0 ब्रीश कुमार के दिशा निर्देशन में निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 मंजू कोगियाल द्वारा शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
जिसमें अध्यक्ष पद पर काजल, उपाध्यक्ष पद पर मिनाक्षी, सचिव पद पर ऐनम, सह- सचिव पद पर कशिश पंवार, कोषाध्यक्ष पद पर अनुजा और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर रोहन वर्मा ने शपथ ली।
छात्र संघ के समस्त पदाधिकारियों द्वारा अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए सत्र 2025- 26 में छात्रों की समस्याओं का समाधान करने का संकल्प लिया तथा महाविद्यालय समस्त कार्यों में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
महाविद्यालय की प्राचार्या एवं छात्र संघ चुनाव प्रभारी द्वारा छात्र छात्राओं से कक्षाओं में उपस्थित होने एवं समस्त कार्य में सहयोग प्रदान करने हेतु अपील की गई जिससे महाविद्यालय के समस्त कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके, तथा छात्र संघ चुनाव 2025-26 की संपूर्ण प्रक्रिया को संपन्न कराने में महाविद्यालय परिवार, पुलिस प्रशासन, मीडिया कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर डॉ0 दुर्गेश कुमारी, डॉ0 परमानंद चौहान, डॉ0 संदीप कुमार, डॉ0 दिनेश चंद्र, डॉ0 मधुबाला जुवांठा, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें ।