भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय, राष्ट्रीय गंगा स्वच्छ मिशन एवम् राज्य परियोजना प्रबंधन नमामि गंगे देहरादून के अंतर्गत स्वच्छता पखवाडा -2024 के तहत राजकीय महाविद्यालय पाबौ में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय के सभागार में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसका मुख्य थीम स्वच्छता, पर्यावरण सरंक्षण, जल श्रोतो का सवर्धन एवं नमामि गंगे कार्यक्रम की रुपरेखा पर था I इस अवसर पर कर्यक्रम में मुख्य अतिथि भरसार विश्वविद्यालय की वैज्ञानिक डॉ0 दीपिका चौहान, EDII से मास्टर ट्रेनर साधू कल्पना के द्वारा छात्र – छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया।
प्रथम क्विज प्रतियोगिता में छात्र – छात्राओं की चार टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे टीम सी कुमारी कल्पना, बी0 ए0 तृतीय वर्ष की टीम ने तृतीय स्थान, टीम बी कुमारी साक्षी बी0 ए0 चतुर्थ सेमेस्टर की टीम ने द्वितीय स्थान तथा टीम अ पंकज, बी0 कॉम द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 रजनी बाला, डॉ0 तनूजा रावत, डॉ0 सुनीता चौहान ने अपना सहयोग प्रदान किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ0 सौरभ सिंह ने किया।
द्वितीय कार्यक्रम में स्वच्छता जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्राचार्य, प्राध्यापक एवं छात्र – छात्राओं द्वारा अपने जीवन में स्वच्छता के प्रति जन – जागरूकता के लिए शपथ ग्रहण की।
अगले क्रम में महविद्यालय के सभागार में हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम भी चलाया गया जिसमे सभी सदस्यों के द्वारा हस्ताक्षर किये गये तथा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के माध्यम से सभी से अपील की गई कि गंगा और उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता के लिए अपना योगदान प्रदान करें।
इसी क्रम में महाविद्यालय के सभागार में छात्र – छात्राओं को करियर काउंसलिंग के अंतर्गत, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि द्वारा इस क्षेत्र में करियर बनाने के अवसरों के बारे में भी बताया गया तथा मास्टर ट्रेनर साधू कल्पना द्वारा भी गंगा बेसिन में उपलब्ध संसाधनों से सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने के लिए जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर महविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 सत्य प्रकाश शर्मा जी द्वारा सभी छात्रों से कहा गया कि भारत सरकार के इस महत्वाकांक्षी परियोजना से स्वच्छता एवं जन – जागरूकता के साथ – साथ अपना स्थानीय स्तर पर आजीविका का साधन तैयार करें एवं सतत विकास में अपना योगदान प्रदान करें।
कार्यक्रम के नोडल डॉ0 मुकेश शाह द्वारा छात्रों को इस अभियान से सतत जुड़ने और सक्रिय भागीदारी निर्वहन करने से अवगत कराया एवं शिक्षण कार्यों के साथ – साथ विकसित भारत के सकल्प में अपनी भूमिका का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया I
कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 रजनी बाला, डॉ0 गणेश चंद, डॉ0 तनूजा रावत, डॉ0 सुनीता चौहान, डॉ0 सौरभ सिंह, डॉ0 जय प्रकाश पंवार, डॉ0 सरिता ने भी साफ – सफाई के उपयोगिता के बारे में छात्र – छात्राओं को अवगत कराया तथा कार्यक्रम मे अपना सहयोग प्रदान किया
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 गणेश चंद, डॉ0 तनूजा रावत, डॉ0 सुनीता चौहान, डॉ0 सौरभ सिंह, डॉ0 जय प्रकाश पंवार, डॉ0 सरिता एवम् कर्मचारीयों में श्री महेश सिंह, श्री विजेंद्र,श्रीमती सोनी, अनुराधा, तथा महाविद्यालय के लगभग 48 छात्र- छात्रायें उपस्थित रहें I