Thursday, October 16, 2025

समाचार

महाविद्यालय पाबौ में स्वीप के तहत हुआ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय पाबौ पौड़ी गढ़वाल में दिनांक 25/09/2025 को स्वीप के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय रहा ‘मतदान का महत्त्व’।

इस विषय पर छात्रों द्वारा अपने विचारों को कागज़ पर रंगों के माध्यम से उकेरा गया। प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य छात्रों में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा समाज के अन्य वर्गों को भी मतदान के अधिकार के प्रयोग के सम्बन्ध में सजग बनाना रहा।

प्रतियोगिता का आयोजन स्वीप नोडल अधिकारी सुनीता चौहान द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी संजना बी. ए. प्रथम सैम0, द्वितीय स्थान बी. ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कुमारी कशिश तथा तृतीय स्थान बी. ए. पंचम् सेमेस्टर की छात्रा साक्षी रावत ने प्राप्त किया।

About The Author