लोकसभा के आगामी चुनावों में युवा मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने हेतु जागरूक करने के लिए राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी गढ़वाल में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 4 मार्च 2024 को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदान संबंधी शपथ दिलाई गई तथा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय के उन छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति सजग रहने एवं जागरूक बनाने का था जो प्रथम बार अपने मताधिकार का प्रयोग आगामी लोकसभा चुनाव में करेंगे।

महाविद्यालय में स्वीप की नोडल अधिकारी डॉक्टर सुनीता चौहान द्वारा छात्र-छात्राओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने और अपने मतदान का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।

जागरूकता रैली की अगुवाई डॉक्टर सुनीता चौहान तथा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों द्वारा की गई।

मतदान का महत्व बताते हुए डॉक्टर सुनीता चौहान ने सभी छात्र-छात्राओं को जाति, धर्म, संप्रदाय और भाषा के आधार पर अपने मत का प्रयोग न करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में डॉ तनुजा रावत, डॉ मुकेश शाह, डॉ सौरभ सिंह, डॉ जयप्रकाश पंवार ,डॉ सरिता, श्री महेश, श्री विजेंद्र बिष्ट, श्रीमती सोनी देवी, कुमारी आराधना एवं महाविद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।