Wednesday, October 15, 2025

समाचार

महाविद्यालय पाबौ- “स्वच्छता ही सेवा थीम” पर महाविद्यालय में स्वच्छता एवं विचार गोष्टी कार्यक्रम आयोजित

राजकीय महाविद्यालय पाबौ की नमामि गंगे इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा थीम पर दिनांक 24 सितम्बर, 2025 को राजकीय महाविद्यालय पाबौ के प्राचार्य प्रोफे0 सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में महाविद्यालय के पैदल मार्ग, लिंक रोड एवं परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य महाविद्यालय के परिसर एवं आस -पास के क्षेत्र को प्रदूषण-मुक्त रखना तथा आवासीय जनता को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना ।

उक्त कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय नमामि गंगे इकाई के नोडल डॉ. मुकेश कुमार द्वारा किया गया तथा छात्रों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारीयों ने भी इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान किया।

स्वच्छता कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय के स्मार्ट कक्ष में एक विचार गोष्टी का भी आयोजन किया गया जिसमे वर्तमान समय के ज्वलंत मुद्दों पर जैसे की प्राकृतिक आपदाओं, जल – श्रोतों के सरंक्षण, नदी – नालों की स्वच्छता एवं पर्यावरण सवंर्धन पर विचार मंथन किया गया।

अपने अध्यक्षीय भाषण में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे. शर्मा द्वारा छात्रों को अवगत कराया गया कि जिस तरह से जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से अत्यधिक वर्षा के कारण प्राकृतिक आपदाएं आ रही है उसकी तीव्रता को कम करने के लिए हमें प्रयास करने चाहिए तथा एक स्वयंसेवक के रूप में प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगो की मदद भी करनी चाहिए।

कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों में डॉ0 गणेश चंद, डॉ0 सुनीता चौहान, डॉ0 सौरभ सिंह, डॉ0 दीपक कुमार, डॉ0 सरिता, डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह एवम् कर्मचारीगण में श्री महेश सिंह, श्री विजेंद्र, श्रीमती सोनी भी उपस्थित रहें तथा उक्त कार्यक्रम में स्वयंसेवियों द्वारा बड- चड़कर प्रतिभाग किया गया।

About The Author