बनास, 18 नवम्बर। राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय, बनास, में आज यौन उत्पीड़न निवारण (पॉश) अधिनियम, 2013 पर एक जागरूकता सत्र का सफल आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति द्वारा प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमार गौरव जैन की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस सत्र का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को पॉश अधिनियम के प्रावधानों के बारे में शिक्षित करना था, जिसका उद्देश्य कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न को रोकना और उसका समाधान करना है।
औइस सत्र में अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज करने के कानूनी ढाँचे और प्रक्रियाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. कल्पना रावत के संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने पॉश अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों, यौन उत्पीड़न की परिभाषा, उसके प्रकार, शिकायत निवारण प्रक्रिया तथा आईसीसी की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी। उनके प्रस्तुतीकरण ने छात्रों और स्टाफ को विषय की गहन समझ प्रदान की।
इस अवसर पर डॉ. दिनेश रावत,डॉ. पुनीत वर्मा,डॉ. आलोक कंडारी, डॉ. प्रकाश फोंदणी सहित कॉलेज स्टाफ पल्लव, अर्चना, सीमा देवी, ट्विंकल आदि की सक्रिय उपस्थिति रही। सभी ने कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सत्र के अंत में आयोजित इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर में प्रतिभागियों ने उत्साहित होकर प्रश्न पूछे, अपने संदेह दूर किए और विचार साझा किए। छात्रों एवं स्टाफ ने इस जानकारीपूर्ण सत्र की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सुरक्षित एवं संवेदनशील वातावरण के निर्माण में अत्यंत सहायक होते हैं।
कार्यक्रम का समापन डॉ. उर्वशी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, स्टाफ तथा आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित करता रहेगा। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने दी।


More Stories
हरिद्वार: गुरु तेग बहादुर की 350 वीं शहादत स्मृति दिवस पर राज्यपाल ने दो दिवसीय संगोष्ठी के समापन दिवस पर किया प्रतिभाग
लक्सर: मेडिकल स्टोर संचालक, नशीले कैप्सूलों के जखीरे के साथ गिरफ्तार
हरिद्वार: फर्जी बीमा कंपनी के नाम पर लाखों की ठगी, न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज