January 15, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय पोखरी में आयोजित किया गया यूथ संसद कार्यक्रम

Img 20240830 Wa0044

डी पी उनियाल गजा नरेन्द्र नगर : विधानसभा क्षेत्र के शहीद बेलमति चौहान महाविद्यालय पोखरी क्वीली टिहरी गढ़वाल में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य छात्र संसदीय परम्पराओं को सीखें व समझें। कार्यक्रम अवसर पर छात्र छात्राओं ने सदस्यों का अभिनय व मंचन किया।

लोक सभा अध्यक्ष की भूमिका काजल , प्रधानमंत्री दीपिका, गृहमंत्री लक्ष्मी, शिक्षा मंत्री मनीषा, स्वास्थ्य मंत्री पूजा, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुमन, पेयजल मंत्री सावित्री, रक्षामंत्री मानसी विपक्ष में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका शिवानी,मोनिका, निकिता, चांदनी,आदि ने विपक्ष की भूमिका अदा की।

संसद में बहस का मुद्दा उत्तराखंड राज्य की समस्या,जैसे पलायन, स्वास्थ्य, शिक्षा,सड़क, आपदा प्रबंधन, महिला आरक्षण सुरक्षा आदि पर सदन में चर्चा की गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डा शशिबाला वर्मा, ने समस्त छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ मुकेश सेमवाल,ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों में जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित होगी , युवा संसद कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षणेत्तर कर्मचारी,सरिता सैनी,डा सुमिता पंवार,डा वंदना सेमवाल,डा विवेकानंद भट्ट,अमिता पुंडीर,अंकित सैनी,रेखा नेगी, नरेन्द्र विजल्वाण,मुकेश रतूड़ी,नरेश रावत, सुनीता, मूर्ति राम उपस्थित रहे।

About The Author