इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 11.02.2025 को एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित एक दिवसीय शिविर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज प्रभारी प्राचार्य डॉ बीआर भद्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और स्थानीय समुदाय में सड़क सुरक्षा और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है।

सड़क सुरक्षा के बारे में बोलते हुए, डॉ अंधरूती शाह और डॉ पुष्पा झाबा ने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, हेलमेट का उपयोग करना चाहिए, सीट बेल्ट पहनना चाहिए, और गति सीमा का ध्यान रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी से वाहन चलाना चाहिए।सड़क सुरक्षा और स्वच्छता हमारे जीवन के दो महत्वपूर्ण पहलू हैं। हमें इन दोनों क्षेत्रों में जिम्मेदारी से काम करना चाहिए ताकि हम एक सुरक्षित और स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकें।

शिविर के प्रथम सत्र के दौरान स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय से कोटी गांव तक रैली निकालकर सड़क सुरक्षा हेतु लोगों को जागरूक किया।

शिविर के द्वितीय सत्र में अल्प भोजन उपरांत, स्वयं सेवियों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर पॉलिथीन, सूखी पत्तियां, कूड़ा कचरा उठाया और एकत्रित कूड़े का निस्तारण किया। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों और स्थानीय समुदाय में स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था।

इस दौरान प्रभारी प्राचार्य डा. बी. आर. भद्री, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंधरूती शाह, सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पा झाबा, डॉ. विहान, कर्मचारीगण श्री राजेन्द्र राणा, श्री अनिल, श्री रोशन, श्री गंभीर और काफी संख्या मे स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

About The Author