January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय पौखाल में नशा मुक्त उत्तराखण्ड विषय पर आयोजित की गई एक दिवसीय संगोष्ठी

Img 20231120 Wa0007

आज दिनांक 20 नवंबर 2023 को इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में नशा मुक्त उत्तराखण्ड विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन एवं अध्यक्षता हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं एंटी ड्रग प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. बी०आर० भद्री जी द्वारा किया।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम महाविद्यालय में स्वछता अभियान चलाया जिसमे सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने श्रम दान किया।

इसके पश्चात कार्यक्रम केअगले चरण के अंर्तगत महाविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रभारी डॉ. बी. आर. बद्री जी ने पौराणिक काल एवं रामायण के उदहारण देते हुये कार्यक्रम / संगोष्ठी के संदर्भ में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित किया व नशे से होने वाली विभिन्न समस्याओं से छात्रों को अवगत करवाया तथा महाविद्यालय को व अपने गांव को नशा मुक्त करने की अपील की।

कार्यक्रम में डॉ. बी. आर. भद्री जी ने उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाने हेतु छात्र छात्राओं को प्रेरित किया, व नशे तथा तम्बाकू सेवन से होने वाली सामाजिक दुषप्रभावों की जानकारियां छात्र-छात्राओं के साथ साझा की।

साथ ही अवगत कराया कि महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को शासन द्वारा प्रस्तावित नशा मुक्ति कि ई -शपथ लेना अनिवार्य है तथा उक्त ई- शपथ का प्रमाणपत्र महाविद्यालय को उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।

कार्यक्रम में डॉ. एस. पी. भट्ट, डॉ बी. आर. भद्री ,डॉ. अंधरुती शाह,डॉ. अनुरोध प्रभाकर, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं सम्मलित रहे।

About The Author

You may have missed