- क्षेत्र पंचायत सदस्य स्वाडी कु. बबीता जी की उपस्थित मे हुआ स्वछता अभियान कार्यक्रम
राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में प्रदेश स्तर पर आयोजित “स्वच्छता सप्ताह” के अंतर्गत महाविद्यालय मे आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में नियमानुसार आज दिनांक 16 जून 2023 को महाविद्यालय परिसर में एकल प्रयोग प्लास्टिक उनमूलन एवं स्वछता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमे क्षेत्र पंचायत सदस्य स्वाडी कु. बबीता जी की उपस्थित मे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों व प्राध्यापक गणों द्वारा साफ सफाई का कार्य किया गया, तथा एकत्रित कूड़े को सूखे ओर गीले कूड़े के लिए लगाए गये अलग अलग कूड़ेदान मे डाला गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर बी.आर बद्री जी ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों व प्राध्यापकों को अपने आस पास स्वच्छता बनाये रखने हेतु जागरूक किया।
वहीं डॉ अनुरोध प्रभाकर ने छात्र छात्राओं को जैविक व अजैविक कूड़े के विषय मे एवं कूड़े को पुनः प्रयोग व रिसाइकिल किये जाने के सम्बन्ध मे विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य स्वाडी कु. बबीता जी महाविद्यालय पौखाल के प्राध्यापक डॉ बी आर. बद्री , डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. के. एल. गुप्ता, कर्मचारी श्री मनोज राणा, श्री राजेन्द्र सिंह राणा, श्रीमती कुसुम, श्री अनिल, श्री रोशन, श्री राजपाल, श्री गम्भीर एवं अन्य कर्मचारीगणो के साथ कई छात्र/ छात्रायें उपस्थित रहे।


More Stories
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में संस्कृति समिति के तत्वावधान में वीर बाल दिवस आयोजित
कोटा: संघ ने मनाया महाराजा श्री सूरजमल जी का बलिदान दिवस
कोटा: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (राजस्थान उच्च शिक्षा) की बैठक आयोजित