December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय बलुवाकोट, पिथौरागढ मे बाबासाहेब डाँ० भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

Img 20241206 Wa0017

राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट, पिथौरागढ मे भारत रत्न बाबासाहेब डाँ० भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर डाँ० आंबेडकर के विचारों की वर्तमान प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

प्राचार्य डाँ० सुभाष चंद्र वर्मा जी की अध्यक्षता मे डाँ० आंबेडकर के विचारों की वर्तमान प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे जे० के० पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द ऐरी जी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबासाहब डाँ०आंबेडकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात् महाविद्यालय के छात्रा यशोदा भट्ट व छात्र शंशाक ऐरी, ने डाँ० आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अगले चरण मे महाविद्यालय के विद्वत प्राध्यापक डाँ० सुनील कुमार ने डाँ० आंबेडकर के जीवन दर्शन पर अपने विचार प्रकट किये।

अगले क्रम मे महाविद्यालय की प्राध्यापिका डाँ० पूर्णिमा विश्वकर्मा द्वारा आंबेडकर व महिला सशक्तिकरण विषय पर अपने विचार अभिव्यक्त किये गये।

डाँ० संदीप कुमार द्वारा आंबेडकर के सामाजिक दर्शन व संवैधानिक भूमिका पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री गोविंद ऐरी ने आरक्षण व आंबेडकर का दर्शन विषय पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ० सुभाष चंद्र वर्मा जी द्वारा डाँ० आंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता व वर्तमान समय मे महत्व विषय पर छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदत्त की गयी।

कार्यक्रम संचालन की भूमिका डाँ० संदीप कुमार द्वारा निभायी गयी। कार्यक्रम मे श्री विरेन्द्र जंगपांगी, श्री कवीन्द्र जोशी, श्री मनोज कुमार, श्री विकास ठगुन्ना व महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।



https://youtu.be/BmefQnLDbgU?si=vh2565rvWbi2MBgQ
It’s easy to learn
Plz subscribe YouTube channel

About The Author